सिद्धार्थनगर: चेयरमैन प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल ने कहा कि किसी भी समाज के समग्र विकास के लिए खेल और खिलाड़ियों को उचित महत्व देना बेहद आवश्यक है, उन्होंने कहा कि इस दिशा में खेल महाकुंभ का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
खेल महाकुंभ के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खो-खो प्रतियोगिता में किसान इंटर कालेज की बच्चियों ने बाजी मारी।
100 मीटर दौड़ में किसान इंटर कालेज के सतेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बाबा हरिदास इंटर कालेज के कृष्ण द्वितीय और नितिन भारती तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 400 मीटर दौड़ में बाबा हरिदास इंटर कालेज की प्रीति यादव ने पहला स्थान जीता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की निशा दूसरे स्थान और करिश्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके अलावा अन्य खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डा. राजेश मोहन, सांसद खेल महाकुंभ के संयोजक अनूप सिंह बागी, व्यायाम शिक्षक सुबास जायसवाल, रूपेश सिंह, हरिशंकर सिंह, डा. सतेंद्र मिश्र, राघवेंद्र सिंह, राम दरस पादव और मुजीच सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter- (Up Live Express)







