महराजगंज में मुख्यमंत्री के आज प्रस्तावित आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, मुख्यमंत्री 29 नवंबर को घुघली कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
गुरुवार देर शाम पुलिस लाइन में व्यापक स्तर पर पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई, जिसमें सुरक्षा रणनीति स्पष्ट रूप से बताई गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट को पूरी तरह समझने और कार्यक्रम स्थल से लेकर मार्ग सुरक्षा तक हर पहलू पर विशेष ध्यान देने को कहा, उन्होंने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
एस्कॉर्ट ड्यूटी, मार्ग सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, बल को यह भी निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री के आने-जाने के रूट पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों को व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए, ब्रीफिंग के दौरान जनपदभर से आए राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay, Reporter- (Up Live Express)





