उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि SIR के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या 15.44 करोड़ से घटकर 12 करोड़ रह गई है, जबकि यह संख्या 16 करोड़ होनी चाहिए थी।
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर बूथ पर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें। योगी आदित्यनाथ के अनुसार, मतदाता संख्या में जो करीब चार करोड़ का अंतर सामने आया है, वह विरोधी दलों के समर्थकों का नहीं, बल्कि इसमें 85–90 प्रतिशत भाजपा समर्थक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने SIR फार्म जमा करने की समय-सीमा 14 दिन के लिए बढ़ा दी है, मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से इस बढ़ी हुई अवधि का बेहतर और प्रभावी उपयोग करने का आह्वान किया है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।





