
रामनगरी अयोध्या में अब नॉनवेज और शराब पर पूरी तरह रोक की तैयारी चल रही है, प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए नॉनवेज और शराब दुकानों को बंद करने के निर्देश दिये हैं और अयोध्या प्रशासन के इस फैसले के बाद धर्मपथ, रामपथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्गों पर अब नॉनवेज की बिक्री नहीं होगी, अयोध्या के खाद्य उपायुक्त अपनी टीम के साथ रामपथ इलाके में पहुंचे और नॉनवेज दुकानदारों को 7 दिनों के भीतर अपनी दुकानें बंद करने का अल्टीमेटम दिया और आदेश का पालन ना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी ।
अयोध्या नगर निगम ने भी रामपथ पर नॉनवेज और शराब की बिक्री पर बैन के लिए प्रस्ताव पास किया है, प्रशासन और नगर निगम की इस फैसले के बाद नॉनवेज दुकानदार भी शाकाहारी खाना बेचने की बात करते दिखायी दिये, अयोध्या प्रशासन की सख्ती से अब यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही रामपथ और उसके आस-पास के इलाकों में सिर्फ शाकाहारी संस्कृति ही देखने को मिलेगी ।