पाक को PM Modi की नसीहत

पाक को PM की नसीहत: धोखे में न रहे गिड़गिड़ाने वाले दुश्मन, अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर; ब्रह्मोस का नया पता UP

पीएम ने कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में कानपुर का बेटा शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुआ, उसका आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं, हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है, हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।

पहलगाम में कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी के साथ हुई बर्बरता और उसकी पत्नी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है, भारत ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं, भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी, भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा, आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा, अगर मैं कनपुरिया अंदाज में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो हौंक (पीटने के लिए कानपुर में प्रचलित शब्द) दिया जाएगा।

कानपुर मेट्रो रेल विस्तार की परियोजना का शुभारंभ किया
ये बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएसए परिसर में आयोजित जनसभा में कहीं, वह यहां 47573.89 करोड़ की 15 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आए थे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल विस्तार की परियोजना का शुभारंभ किया, इसके बाद ट्रेन ने नयागंज से सेंट्रल तक का अपना पहला सफर किया, उन्होंने कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में कानपुर का बेटा शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुआ, उसका आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है, हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए, हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा, कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं, मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।

पहले यूपी की पहचान टूटी सड़कों और गड्ढों से होती थी, आज एक्सप्रेसवे से :-
सीएसए मैदान में 30 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने शहर के विकास और देश के शौर्य का संदेश दिया, योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज कानपुर मेट्रो की ऑरेंज लाइन का विस्तार हो गया, पहले एलिवेटेड और अब अंडरग्राउंड, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाएं, संसाधन मेट्रो सिटी में होते हैं, वह सब अपने कानपुर में भी दिखने लगे हैं, कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास होते हैं, पहले जिस यूपी की पहचान टूटी सड़कों और गड्ढों से होती थी, आज एक्सप्रेसवे से हो रही है, यूपी कैसे बदला है, ये कानपुर वालों से बेहतर कौन जानता है, कुछ दिनों में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे बनने से यह सफर 40 से 45 मिनट में पूरा होगा।

बोले, ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है उत्तर प्रदेश :-
ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है, जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी सात ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है, एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे। वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं, यहां पास में ही अमेठी में एक 203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है, ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है-उत्तर प्रदेश, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल-गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे लाइन एलिवेटेड बनाई जाएगी, इस रेलवे लाइन पर 18 रेलवे क्रॉसिंग पड़ती थीं, जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, अब उन्हें राहत मिलेगी, उत्तर प्रदेश पहले ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। इस साल के बजट में हमने ”मिशन मैन्युफैक्चरिंग” की घोषणा की है, जिससे लोकल बिजनेस और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने रागी की कुकीज खाई और चाय पी :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में सबसे पहले अदरक का पानी पीया। यहां उन्होंने कुकीज खाई और आधा कप चाय पी, प्रधानमंत्री ने शहर में दोपहर का भोजन नहीं किया, यहां उनके लिए अरहर की दाल, लौकी और तरोई की सब्जी, चावल, मल्टीग्रेन आटे की रोटी और रसमलाई तैयार की गई थी, सूत्रों के अनुसार भोजन उन्होंने पटना से कानपुर आते समय रास्ते में ही कर लिया था।

एसपीजी की देख रेख में बना खाना :-
पीएम मोदी सबसे पहले चकेरी एयरपोर्ट उतरे, यहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल सीएसए ग्राउंड पहुंचे, यहां उन्हें उन्हें नारियल पानी दिया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, उन्होंने कहा कि उनका भाषण है, इसलिए उन्होंने अदरक का पानी मांगा, इसके बाद उन्हें अदरक का पानी दिया गया, भाषण के बाद उन्होंने आधा कप चाय पी, उनके सामने मिलेट्स की कुकीज रखी गई थी, इसमें से उन्होंने रागी की कुकीज खाई, जिला खाद्य अधिकारी संजय प्रताप ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर खानपान से संबंधित वीआईपी व्यवस्था की गई थी, पूरी देखरेख एसपीजी की रही, जो भी खाना बना उसकी जांच की गई थी।

Related Posts

महराजगंज में आयुष्मान कार्ड घोटाला – फर्जी कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • July 12, 2025

महराजगंज में आयुष्मान कार्ड घोटाला – फर्जी कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार : महराजगंज, 12 जुलाई 2025 — जनपद महराजगंज में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर ठगी करने वाले एक…

Continue reading
आईआईटी मद्रास में भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज पर एनएसए अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया पर नाराज़गी जताई
  • July 11, 2025

IIT मद्रास में अपने भाषण के दौरान NSA अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज को लेकर विदेशी मीडिया पर नाराजगी जताई : उन्होंने कहा : हमने स्वदेशी तकनीक से…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

महराजगंज में आयुष्मान कार्ड घोटाला – फर्जी कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
आईआईटी मद्रास में भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज पर एनएसए अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया पर नाराज़गी जताई
ग्राम मिश्रौलिया के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया गया, राजस्व विभाग द्वारा न्यायालय आदेश का पालन :
महराजगंज, कोल्हुई : फंदे से लटका मिला किशोर, मामा ने पिता और सौतेली मां पर हत्या का लगाया आरोप
भगवान जगन्नाथ मठ में आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, अमृत सरोवर का करेंगे लोकार्पण :