
जाको राखे साईंया मार सके ना कोई :एयर इंडिया हादसे में एकमात्र जीवित बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार, विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे, रमेश विश्वास कुमार ने कहा – मेरे भाई अजय दूसरी रो में बैठे थे, टेक-ऑफ के लगभग 30 सेकंड बाद अचानक जोरदार धमाके के साथ प्लेन क्रैश हो गया, मैं गिर पड़ा और चारों तरफ़ से दर्दनाक चीखें आने लगीं, जब होश आया, तो मेरे चारों ओर सिर्फ़ शव ही शव थे। किसी ने मुझे खींचकर एम्बुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया, ये सब कुछ इतना तेज़ हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला।
