
सिद्धार्थनगर ब्रेकिंग न्यूज | शोहरतगढ़ में सनसनीखेज वारदात –
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 दशरथ नगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन लाइब्रेरी की जमीन से महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव ज़मीन में दफनाया गया था, जिसकी सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान नींबू मलिक (25 वर्ष), पत्नी शिवकुमार, निवासी रामनगर, बिहार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला बिहार से रोज़गार की तलाश में सिद्धार्थनगर आई थी।
महिला के चेहरे और गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रशांत कुमार, सीओ सुजीत राय, एसडीएम राहुल सिंह, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या के एंगल से विवेचना की जा रही है।
फिलहाल, इस सनसनीखेज मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)