
महराजगंज में आयुष्मान कार्ड घोटाला – फर्जी कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार :
महराजगंज, 12 जुलाई 2025 — जनपद महराजगंज में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी की पहचान रामकुमार यादव, निवासी ग्राम एकसड़वा, थाना कोल्हुई के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे केएमसी मेडिकल कॉलेज के सामने से दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि रामकुमार अपने साथी प्रवीन के साथ मिलकर लोगों से 4 से 5 हजार रुपए लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार करता था, दोनों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में और साइबर क्राइम नोडल अधिकारी सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में की गई, गिरफ्तारी अभियान में साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव, उप निरीक्षक अमित यादव, तथा तीन हेड कांस्टेबल शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से साइबर अपराधियों में डर का माहौल पैदा हुआ है।