
गोरखपुर के सांसद और मशहूर अभिनेता-नेता रवि किशन ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा वार किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाती है, लेकिन हकीकत कुछ और है।
रवि किशन ने चुटकी लेते हुए कहा –
“अगर सच में बीजेपी को वोट चुराना होता, तो हम 240 सीटों पर क्यों रुकते? सीधे 300 तक नहीं पहुँच जाते क्या? कांग्रेस को केवल बेवजह भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने की आदत हो गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह विश्वास रखती है और यही वजह है कि बीजेपी को लगातार जनसमर्थन मिलता है, कांग्रेस अब हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ने की कोशिश कर रही।