
महुआ के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश):
जनपद के चिल्हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्डपुर नंबर 13 के टोला सेवक मोतीपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव महुआ के पेड़ से लटकता हुआ मिला, मृतक की पहचान रामविलास (पुत्र बेकारू), निवासी बसावनपुर, बर्डपुर नंबर 13 के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद चिल्हिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप: यह आत्महत्या नहीं, हत्या है –
मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की संभावना को खारिज करते हुए मामले को सुनियोजित हत्या करार दिया है, उनका कहना है कि रामविलास का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और वह मानसिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ था, परिजनों का आरोप है कि पहले युवक की हत्या की गई और फिर शव को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
पुलिस जांच जारी, ग्रामीणों ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग :
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी, उधर, ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter (Up Live Express)