
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान लाठी, त्रिशूल और हॉकी स्टिक जैसे सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, यह पाबंदी मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जिलों में प्रभावी रहेगी, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों पर भी रोक लगाई गई है, यह कदम हाल के दिनों में कांवड़ यात्रा के दौरान सामने आई उत्पीड़न की घटनाओं के मद्देनज़र उठाया गया है।