महराजगंज जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लोगों के लिए और अधिक सुगम बनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुचारु, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने हेतु कलेक्ट्रेट, महराजगंज में डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है।
इस केंद्र के माध्यम से नागरिक मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, जानकारी, सहयोग या सुझाव सीधे प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए दूरभाष संख्या 05523-222242 और आम नागरिकों के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 उपलब्ध कराया गया है।
डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण से जुड़े मामलों—जैसे नाम जोड़ना, हटाना, संशोधन, बीएलओ से संबंधित समस्याएं, पात्र मतदाता का नाम छूटना या किसी गड़बड़ी की शिकायत के लिए नागरिक सीधे इस केंद्र से सहायता ले सकते हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि पुनरीक्षण अवधि में किसी भी आवश्यकता या समस्या होने पर तुरंत दिए गए नंबरों पर संपर्क करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहयोग दें।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay, Reporter- (Up Live Express)





