
महराजगंज के फरेंदा में स्थित सोनबरसा परसिया बुजुर्ग पंचायत भवन में सोमवार सुबह 11 बजे ताला लगा मिला। रोजगार सेवक अनुपस्थित थे, ग्रामीणों ने बताया कि सेवक अपनी सुविधा के अनुसार आते हैं।
सरकार ने ग्रामीणों को ब्लॉक और तहसील के चक्कर से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर रोजगार सेवकों की नियुक्ति की है, उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर भी दिए गए हैं।
लेकिन रोजगार सेवक और ग्राम सेवक के समय पर उपस्थित न होने से ग्रामीणों के काम प्रभावित हो रहे हैं, उनके दस्तावेज समय पर तैयार नहीं हो पा रहे हैं, इसके अलावा, सोनबरसा पंचायत भवन में लगा इंडिया मार्का नल भी खराब पड़ा है।