
हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग कांड में बड़ा खुलासा सामने आया है, रविवार सुबह हुई इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने ली है, गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि एल्विश यादव ने बेटिंग ऐप का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं और यही वजह है कि उसे निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।