
अवैध मक्का भंडारण का भंडाफोड़ – कस्टम व प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में 70 बोरी मक्का जब्त :
महराजगंज (नौतनवा):
कस्टम विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को नौतनवा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए थर्ड कंट्री ओरिजिन मक्का के अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया, गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में नवीन मंडी समिति के पास स्थित एक मकान से 70 बोरी मक्का बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह मक्का भारत-नेपाल सीमा से लगे पगडंडी मार्गों के जरिए तस्करी कर भारत में अवैध रूप से लाया गया था और यहां गुप्त रूप से भंडारित किया गया था।
इस संयुक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार और कस्टम विभाग की टीम शामिल रही, मौके पर पकड़े गए मक्के के संबंध में टीम कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप :
कस्टम सुपरीटेंडेंट ने बताया कि यह कार्रवाई एक विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर की गई, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की तस्करी और अवैध व्यापार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
स्थानीय प्रशासन ने भी सख्त संदेश दिया है कि सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध व्यापार व भंडारण पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।