
महराजगंज के व्यापारी की बिहार में सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल; गांव में पसरा मातम :
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के नेवासपोखर गांव निवासी भैंस व्यापारी सुरेंद्र यादव उर्फ झिनक (60) की बिहार के धनहा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में उनके साथ बाइक पर सवार मित्र नंदलाल पाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार को सुरेंद्र यादव अपने मित्र नंदलाल पाल के साथ बाइक से बिहार गए थे, धन्हा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे नंदलाल पाल को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल बिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सुरेंद्र यादव पेशे से भैंस व्यापारी थे, जो पशु खरीद-बिक्री के कार्य में वर्षों से सक्रिय थे। घटना की पुष्टि करते हुए धन्हा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की पहचान की जा रही है।
इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया, परिवार के लोग गहरे शोक में हैं। मृतक के दो पुत्र उमेश यादव और राजेश यादव हैं, जबकि तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।