मेघालय पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम भले ही अन्य आरोपियों ने दिया हो, लेकिन साजिश में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता

Raja Murder Case: राजा के सिर पर थे वार के निशान, मेघालय पुलिस ने बताई राज कुशवाहा और सोनम की मिलीभगत की कहानी :-

मेघालय पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम भले ही अन्य आरोपियों ने दिया हो, लेकिन साजिश में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, हत्या के पीछे सोनम और राज कुशवाहा के बीच प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

Meghalaya honeymoon couple missing: इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम समेत अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बताया गया कि सोमवार सुबह सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को दूसरे आरोपियों ने अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि राज का शव मिलने के बाद से सोनम इतने दिन तक अंडरग्राउंड थी, हत्या के पीछे एक वजह सोनम और राज कुशवाहा के प्रेम-प्रसंग को भी माना जा रहा है, हत्या की असल वजह क्या रही अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बता दें कि राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की गहरी खाई से मिला था, शव मिलने के बाद से ही पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी, उसकी तलाश लगातार जारी थी।

गाजीपुर के ढाबे से हिरासत में ली गई सोनम :-
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम को गाजीपुर के नंदबाग इलाके के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है, देर रात पुलिस को सोनम की लोकेशन की सूचना मिली थी, सोनम ने अपने भाई को फोन किया था, जिससे पुलिस को उसका सुराग मिला।

क्यों इतने दिनों तक अंडरग्राउंड थी सोनम :-
मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने बताया कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार के दो निशान थे, शुरुआती जांच के मुताबिक हत्याकांड को दूसरे आरोपियों ने अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, आखिर सोनम भी इतने दिनों तक अंडरग्राउंड थी, अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का मकसद क्या था, लेकिन अगर हम सभी तथ्यों को जोड़ते हैं तो पता चलता है कि राज कुशवाहा और सोनम की इसमें मिलीभगत रही होगी, राज कुशवाहा यहां नहीं था, लेकिन वह अन्य तीन आरोपियों के संपर्क में था।

  • Related Posts

    महराजगंज डीएम का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही पर नर्स का वेतन काटा गया :
    • November 10, 2025

    महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) हरपुर महन्थ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) घुघुली का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश शासन के…

    Continue reading
    सीमा पार से बीज तस्करी की कोशिश नाकाम, कोल्हुई पुलिस की सटीक कार्रवाई से 20 बोरी बरामद :
    • November 9, 2025

    महराजगंज: पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोल्हुई थाना क्षेत्र से 20 बोरी अवैध कद्दू का बीज बरामद किया है, यह कार्रवाई शनिवार को बेलवा तिराहा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महराजगंज डीएम का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही पर नर्स का वेतन काटा गया :
    अयोध्या में बनेगा भव्य रामायण पार्क, लगेगी 25 फुट ऊंची रावण की प्रतिमा:
    फरेंदा में जल जीवन मिशन अधूरा, पाइपलाइन और टंकी निर्माण बना बाधा :
    सीमा पार से बीज तस्करी की कोशिश नाकाम, कोल्हुई पुलिस की सटीक कार्रवाई से 20 बोरी बरामद :
    भारत में कोई ‘अहिंदू’ नहीं, सभी एक ही पूर्वजों के वंशज – मोहन भागवत: