
अब विद्यार्थियों के लिए स्कूल जाना होगा आसान, मिलेगा यात्रा भत्ता :
बुंदेलखंड और सोनभद्र के विद्यार्थियों को अब विद्यालय जाने में सहूलियत मिलेगी, प्रदेश सरकार ने झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र जिलों के उन छात्र-छात्राओं को सालाना ₹6000 का यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया है, जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय से 5 किलोमीटर या अधिक दूरी पर रहते हैं।
कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं होंगे लाभार्थी, यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, साथ ही, पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित 146 सरकारी स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
कैसे मिलेगा लाभ :
योजना के तहत एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है, जिसमें छात्रों को यह घोषित करना होगा कि उनके घर से 5 किलोमीटर के भीतर कोई सरकारी माध्यमिक विद्यालय नहीं है, इस घोषणा की पुष्टि ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और यह योजना इसी शैक्षिक सत्र से लागू होगी।