
राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती पर बोले पीएम मोदी: ‘ॐ नमः शिवाय’ सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे, यह अनुभव अद्भुत है :
तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोल साम्राज्य के महान शासक ‘राजेंद्र चोल प्रथम’ की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“मैं काशी का सांसद हूं। जब ‘ॐ नमः शिवाय’ सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं, सावन का महीना हो, शिव दर्शन की अद्भुत ऊर्जा, श्री इलैयाराजा का संगीत और मंत्रोच्चार—ये सभी मिलकर ऐसा आध्यात्मिक अनुभव देते हैं जो मन को भावविभोर कर देता है।”
प्रधानमंत्री ने तमिल संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह धरती ऊर्जा, भक्ति और कला का अनमोल संगम है।