
नेपाल भेजी जा रही ₹4.05 लाख की भारतीय मुद्रा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार :
सिद्धार्थनगर : 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी ककरहवा पर तैनात जवानों ने नेपाल में अवैध रूप से भारतीय मुद्रा ले जा रहे एक व्यक्ति को ₹4,05,000 नकद के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसएसबी द्वारा नियमित जांच अभियान के दौरान की गई, जब दिल्ली से काठमांडू जा रही एक अंतरराष्ट्रीय बस को सीमा चेकपोस्ट ककरहवा पर रोका गया, भारतीय दूतावास की अनुमति से संचालित इस बस के यात्रियों की गहन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के कपड़ों में छिपाकर रखी गई भारतीय मुद्रा बरामद हुई, आरोपी की पहचान कृष्ण (40 वर्ष), पुत्र बनवारी, निवासी ग्राम बन्यानी, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई, पूछताछ में उसने बताया कि वह यह रकम अपने ससुराल नेपाल ले जा रहा था, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
गिनती करने पर पता चला कि उसके पास 500 के कुल 810 नोट थे, जिसकी कुल राशि 4,05,000 है।
एसएसबी जवानों ने आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी और बरामद नकदी को सीमा शुल्क विभाग, ककरहवा को सुपुर्द कर दिया।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)