
पवन सिंह का मराठी विवाद पर बड़ा बयान: “मैं मराठी नहीं बोलता, मुंबई में ही काम करूंगा – क्या जान से मार देंगे :
मुंबई, 12 जुलाई 2025 — भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है उनका मराठी भाषा को लेकर दिया गया तीखा बयान, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पवन सिंह ने साफ कहा है कि वे मराठी नहीं बोलते और न ही इसकी कोई मजबूरी महसूस करते हैं, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वो मुंबई में ही काम करेंगे, चाहे किसी को अच्छा लगे या न लगे।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पवन सिंह ने कहा, मैं मराठी नहीं बोलता हूं और न ही मुझे बोलनी आती है, इसका मतलब ये नहीं कि मैं किसी की भावनाओं का अपमान कर रहा हूं, मैं एक भारतीय हूं और मुझे मुंबई में काम करने का पूरा अधिकार है, क्या सिर्फ मराठी न बोलने पर मुझे जान से मार देंगे?
उनका यह बयान तब आया है जब महाराष्ट्र में कुछ स्थानीय संगठनों द्वारा गैर-मराठी भाषी कलाकारों के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है, इन संगठनों की मांग है कि मुंबई में काम करने वाले कलाकारों को मराठी भाषा का सम्मान करना चाहिए और उसे बोलने का प्रयास करना चाहिए।