
नौतनवा।
चेक बाउंस के केस में फरार चल रहे प्रमोद कुमार की आखिरकार किस्मत ने भी उसका साथ छोड़ दिया। न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद नौतनवा पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर दबिश मारी और उसे पकड़कर सीधा जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि महुअवा अड्डा बाजार निवासी प्रमोद कुमार काफी समय से कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज कर रहा था। मुकदमे की पैरवी नहीं करने पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए गैर-जमानती वारंट जारी किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।