
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने :
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है, वह देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक लगातार पद पर रहते हुए कार्य किया है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी ने 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं, जिससे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है, इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिन प्रधानमंत्री पद संभाला था।
अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी ने यह रिकॉर्ड लगातार कार्यकाल के दौरान बनाया है, जो 26 मई 2014 को उनके प्रधानमंत्री बनने के साथ शुरू हुआ था।
अब उनसे आगे सिर्फ देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने लगातार लगभग 17 वर्षों तक यानी 6,130 दिन तक प्रधानमंत्री पद संभाला था।