
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया, यह कार्रवाई भारतीय सेना को लेकर की गई कथित मानहानिकारक टिप्पणी के संबंध में दाखिल एक मानहानि मुकदमे के तहत की गई, अदालत में पेशी के दौरान राहुल गांधी के वकील ने उनकी ओर से जमानत याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी।