45 जिलों में बारिश-बाढ़ का कहर, 22 में स्कूल बंद, प्रयागराज-काशी में घर डूबे, यूपी में 12 की मौत :

45 जिलों में बारिश-बाढ़ का कहर, 22 में स्कूल बंद, प्रयागराज-काशी में घर डूबे, यूपी में 12 की मौत :

लखनऊ : 3 दिन से लगातार बारिश ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है :
सोमवार सुबह से प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश हो रही है, हालात बिगड़ते देख लखनऊ समेत 22 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

402 गांव बाढ़ की चपेट में, पॉश कॉलोनियों में सीवर का पानी घुसा :
प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है।
लखनऊ में लगातार 50 घंटे से बारिश जारी है, जिससे शहर की पॉश कॉलोनियों में सीवर का पानी भर गया, घरों में रखा सामान तैरता नजर आ रहा है।

काशी में गंगा खतरे के निशान से 79 सेमी ऊपर, घाट डूबे:
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर हर घंटे आधा सेमी की दर से बढ़ रहा है, सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है, अस्सी घाट पर एक फीट तक पानी भर गया है और मणिकर्णिका घाट डूब चुका है, वरुणा नदी के उफान से 30 हजार लोग प्रभावित हैं, जिन्हें नावों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

बारिश और बाढ़ की कुछ तस्वीरें देखे :

प्रयागराज में गंगा-यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं, घाट के आसपास एक मंजिल तक घर डूब गए हैं।

काशी में वरुणा नदी उफना गई, इससे रिहायशी इलाके में पानी भर गया है, 30 हजार लोग प्रभावित हैं, लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है

रायबरेली के लालगंज में इतनी बारिश हुई कि लोगों ने घरों से नावें निकाली लीं और वाइपर का चप्पू बनाकर उसे चलाया

वाराणसी में गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी भरा है।

प्रयागराज में हालात गंभीर, स्कूल बंद, कमर तक पानी :
प्रयागराज में तीन दिन से लगातार बारिश जारी है, गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रहा है, कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है, प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।

कानपुर, कछार इलाके में बाढ़ का पानी घुसा :
कानपुर में भी लगातार तीसरे दिन बारिश हो रही है, कछार इलाके में बाढ़ का पानी घुसने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।

सीएम योगी ने बनाई बाढ़ राहत के लिए “स्पेशल टीम-11” | 44 जिलों में अलर्ट :
मौसम विभाग ने प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की “स्पेशल टीम-11” गठित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
अब तक प्रदेश में 343 मकान बारिश की वजह से ढह चुके हैं।

हल्की बारिश वाले जिले :
बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं।

मौसम विभाग की चेतावनी | अगले 36 घंटे भारी :
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा,

> “पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है, आगामी 24 से 36 घंटे तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
> रविवार को 24 घंटे में 69 जिलों में औसतन 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अनुमानित 7.3 मिमी से 95% अधिक है।
> 1 जून से 3 अगस्त तक प्रदेश में 365.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो अनुमानित 380.4 मिमी से 4% कम है।

BREAKING POINTS :

* 3 दिन से लगातार बारिश, प्रयागराज-काशी में घर डूबे
* 22 जिलों में स्कूल बंद, 45 जिलों में बारिश जारी
* यूपी में 12 मौतें, 343 मकान ढहे
* गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर
* योगी सरकार की बाढ़ राहत के लिए “टीम-11” मैदान में

  • Related Posts

    पढ़ाई के साथ मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण, महराजगंज के 17 राजकीय विद्यालयों में ‘प्रोजेक्ट प्रवीण योजना’ लागू :
    • August 2, 2025

    महराजगंज ;नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब स्कूली छात्रों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस दिशा में ‘प्रोजेक्ट प्रवीण योजना’ के तहत जनपद…

    Continue reading
    चलती कार में लगी आग, सवारों ने भागकर बचाई जान
    • June 16, 2025

    कोल्हुई ; स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा कला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात चलती कार में आग लग गई, उसमें सवार दो लोगों ने किसी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डीजे विवाद ने पकड़ा तूल, शादी समारोह में हंगामा, 23 से अधिक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज :
    लापता 8 वर्षीय बच्चे को सिद्धार्थनगर पुलिस ने 8 घंटे में किया सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा:
    45 जिलों में बारिश-बाढ़ का कहर, 22 में स्कूल बंद, प्रयागराज-काशी में घर डूबे, यूपी में 12 की मौत :
    किसानों के लिए वरदान बनी बारिश, महराजगंज में झमाझम बारिश से राहत, धान की रोपाई पकड़ेगी रफ्तार :
    प्रयागराज बाढ़ आपदा, राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी :