
सावन माह में कांवड़ यात्रा के चलते कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे :
सावन माह में निकलने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 16 जुलाई से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों में भारी भीड़ और यातायात व्यवधान की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, मेरठ समेत प्रभावित जिलों में 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे, इस संबंध में संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।