
सिद्धार्थनगर में साइबर अपराध पर गोष्ठी – बैंक अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक :
सिद्धार्थनगर, 29 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर आज पुलिस लाइन सभागार में साइबर अपराधों की रोकथाम और डिजिटल सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने एलडीएम (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) सहित जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं, उनकी रोकथाम और समाधान पर व्यापक चर्चा की गई।

चर्चा के मुख्य बिंदु :
साइबर अपराध पर चिंता :बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की गई और इनके प्रभावी समाधान के लिए पुलिस और बैंकिंग संस्थाओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
नियमित बैठकें : सभी बैंकों के साथ मासिक गोष्ठियों का आयोजन कर समस्याओं और अनुभवों को साझा करने का निर्णय लिया गया।
सूचना का त्वरित आदान-प्रदान : बैंक और पुलिस अधिकारियों के बीच तत्काल सूचना साझा करने हेतु विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
कैश वैन सुरक्षा : कैश वैन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रसाद ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान समय की एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ऐसे में बैंकों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों से अपील की कि वे ग्राहकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)