
दिल्ली-एनसीआर में दो बड़ी हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर ज़ोर देते हुए कहा कि देश ने इस मंत्र के साथ खादी को अपनाया है और आज भारत का ‘मेड इन इंडिया’ UPI दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है।
पीएम मोदी ने इशारों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी संदेश दिया और कहा – “भारत में रहो तो भारत का ही प्रोडक्ट खरीदो। स्वदेशी चीजों को जितना बढ़ावा देंगे, देश उतना सशक्त होगा।”
उन्होंने आगे बताया कि 11 साल पहले भारत ज्यादातर मोबाइल फोन इंपोर्ट करता था, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। अब भारत 35 करोड़ मोबाइल फोन बना रहा है और दुनिया भर में एक्सपोर्ट भी कर रहा है।