गायब हुई छात्रा की कहानी: प्रेमी ने छोड़ा, ट्रेन में हुआ प्यार, मंदिर में हुई शादी :

इंदौर ;
सात दिन पहले लापता हुई गुजराती कॉलेज की बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी (22 वर्ष) का मामला अप्रत्याशित मोड़ पर पहुंच गया है, शुक्रवार को श्रद्धा अचानक एमआईजी थाना पहुंचीं, लेकिन इस बार अकेले नहीं बल्कि अपने नए पति करणदीप के साथ।

कैसे हुई शुरुआत :
23 अगस्त को श्रद्धा घर से बिना बताए निकल गई थीं और अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थीं, CCTV फुटेज में उन्हें लाल टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए लोटस चौराहे से विजय नगर की ओर जाते देखा गया था। घटना के बाद परिवार बेहद परेशान रहा और पिता अनिल तिवारी ने बेटी की तलाश में 51,000 रुपये का इनाम तक घोषित कर दिया।

ट्रेन में मुलाकात और महेश्वर में शादी :
श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड सार्थक के साथ ट्रेन से जाने वाली थीं, लेकिन जब सार्थक स्टेशन पर नहीं आया तो वह निराश होकर ट्रेन में अकेले बैठ गईं, इसी दौरान उनकी मुलाकात करणदीप से हुई, जो कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। बातचीत के दौरान दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और महेश्वर के एक मंदिर में शादी कर ली।

परिवार का विरोध :
श्रद्धा की अचानक हुई इस शादी से परिवार सहमत नहीं है। पिता ने बेटी की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “श्रद्धा ने जल्दबाज़ी में फैसला लिया है”, उन्होंने अदालत से 10 दिन की मोहलत मांगी है ताकि बेटी को समझाया जा सके और फिलहाल उसे महिला थाने की कस्टडी में रखने की मांग की है।

मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा :
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई लोगों ने इसे बॉलीवुड फिल्म “जब वी मेट” जैसी कहानी बताया। वहीं श्रद्धा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें परेशान करेगा तो वह अपनी जान दे देंगी।

पुलिस का रुख :
एमआईजी थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की है, पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है, इसलिए फिलहाल किसी प्रकार का अपराध नहीं बनता। हालांकि, परिवार की आपत्ति और मानसिक स्थिति संबंधी दावे के आधार पर कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

  • Related Posts

    महराजगंज के बृजमनगंज में भीषण सड़क हादसा-बाइक सवार लोहे के एंगल से टकराए, दो की मौत :
    • August 30, 2025

    महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, धानी रोड पर रेलवे ढाला के पास बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे लगे लोहे…

    Continue reading
    हाईकोर्ट का बड़ा फैसला-पसंद-नापसंद पर पुलिस नहीं खोल सकती हिस्ट्रीशीट:
    • August 30, 2025

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि पुलिस को किसी व्यक्ति की पसंद या नापसंद के आधार पर हिस्ट्रीशीट खोलने का निरंकुश अधिकार प्राप्त नहीं है,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ट्रंप टैरिफ का असर – सोना ₹1.04 लाख और चांदी ₹1.20 लाख के पार :
    महराजगंज के बृजमनगंज में भीषण सड़क हादसा-बाइक सवार लोहे के एंगल से टकराए, दो की मौत :
    गायब हुई छात्रा की कहानी: प्रेमी ने छोड़ा, ट्रेन में हुआ प्यार, मंदिर में हुई शादी :
    हाईकोर्ट का बड़ा फैसला-पसंद-नापसंद पर पुलिस नहीं खोल सकती हिस्ट्रीशीट:
    महराजगंज: खाद लेने गए किसान की मौत, सपा अध्यक्ष ने दिया एक लाख का सहयोग :