आज लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में कथित धांधली के विरोध में छात्रों ने कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। कुलपति महोदय ने छात्रों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर प्रवेश से संबंधित सभी डेटा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
इस ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में मुख्य रूप से “छात्र नेता” रोहित यादव, आदित्य पाण्डेय, अनुराग चौधरी, प्रशांत पाल, अक्षत पांडेय, नितिन पांडेय, सूर्यांश आर्यन, रुद्रवीर सिंह यादव, नीतीश यादव, मानस आर्या, अखिलेश यादव आदि शामिल थे।
कुलपति महोदय ने छात्रों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और छात्रों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।





