
शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला :
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम निर्णय में आरोपी की अग्रिम जमानत को बरकरार रखा है, यह मामला उस याचिका से जुड़ा है जिसमें एक विवाहित महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उससे शादी का झूठा वादा कर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।
कोर्ट ने मामले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि महिला परिपक्व और विवाहित थी तथा उसे इस बात की समझ थी कि वह एक वैवाहिक रिश्ते से बाहर संबंध बना रही है, अदालत ने महिला को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि वह स्वयं भी सहमति से संबंधों में शामिल हुई थी और अब ऐसे में आरोपी की अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग उचित नहीं है।