
थाना बृजमनगंज , जनपद महराजगंज
आज दिनांक 09.06.25 को समय करीब 19.00 बजे एक व्यक्ति मोहम्मद शहीद पुत्र मोहम्मद अमीन अपने बच्चे अयान उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना उसका बाजार ,जनपद सिद्धार्थनगर के साथ अपनी स्कूटी वाहन संख्या – (UP55AB3945) अपने घर की तरफ जा रहे थे कि बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर लेहड़ा मंदिर मोड से 500 मीटर आगे एक कखर स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या – (UP45N9192) के साथ टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी पे सवार दोनों लोग घायल हो गए, जिनको एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बनकटी भिजवाया गया, परिजनों को सूचना दी गई है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

