महाराजगंज के नौतनवा में त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। जिले की टीम ने तहसील क्षेत्र में केवल दो मिठाई की दुकानों की जांच की और तुरंत वापस लौट गई, जबकि बाजार में सैकड़ों दुकानें बिना किसी निगरानी के मिठाइयां बेच रही हैं।
जिले में प्रतिदिन नेपाल से बड़ी मात्रा में दूध आता है, जिसका उपयोग मिठाइयों के निर्माण में किया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा न तो इस दूध की गुणवत्ता की जांच की जाती है और न ही इसकी आपूर्ति पर कोई नियंत्रण है, इसका फायदा मिलावटखोर उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के समय विभाग केवल औपचारिकता पूरी करता है। अधिकारियों पर आरोप है कि वे केवल कुछ चुनिंदा दुकानों से नमूने लेकर दिखावटी कार्रवाई करते हैं। इस लापरवाही के कारण खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हो रहा है और आम जनता के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ रहा है।
जांच के दौरान, जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है और मिलावट की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद और तहसीलदार कर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।





