
सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का क्रिएटिव अलर्ट – OTP साझा करने से पहले सोचें, कहीं ‘सैयारा’ साइबर ठग न निकले :
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद रचनात्मक और व्यंग्यात्मक संदेश साझा किया है, पुलिस ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया—
“सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I Love You’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 0 रुपये रह जाएगा!”


Up Police द्वारा X Account पर रचनात्मक संदेश
इस पोस्ट के ज़रिए यूपी पुलिस ने यह चेतावनी दी कि ऑनलाइन रिश्तों के नाम पर भावनात्मक छल किया जा सकता है, जिसका मकसद आपकी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, हासिल करना हो सकता है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे डिजिटल संबंधों में सावधानी बरतें। प्यार करें, भरोसा करें— पर OTP और बैंकिंग डिटेल्स कभी साझा न करें, ज़रा सी लापरवाही आपको साइबर अपराध का शिकार बना सकती है।