
मैं आप सभी भारतीय मूल के भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूँ कि भारत को केवल सोशल मीडिया पर न देखें — आइए, उसे प्रत्यक्ष अनुभव कीजिए, अपने बच्चों, मित्रों और पड़ोसियों को भी साथ लाइए, उन लोगों को भी आमंत्रित कीजिए जो ‘चाय’ की चुस्कियों और दिल से कही गई कहानियों का आनंद लेते हैं, भारत आपको खुले दिल, गर्मजोशी, और जलेबी की मिठास के साथ स्वागत करेगा।