
उत्तम नगर मर्डर केस – पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश, पहले दी नींद की गोलियां फिर करंट देकर मार डाला :
दिल्ली के उत्तम नगर में करण देव की मौत के पीछे एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, पुलिस जांच में पता चला है कि करण की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी — और यह साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही रची थी।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने पहले पति को नींद की गोलियां दीं, फिर करंट देकर उसकी जान ले ली, इस पूरी वारदात में उसका प्रेमी भी शामिल था, जब पुलिस ने महिला का मोबाइल खंगाला, तो पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
घटना 13 जुलाई की है, जब करण देव को घर में करंट लग गया था, परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, शुरुआत में परिजन इसे दुर्घटना मान बैठे और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने एहतियातन पोस्टमार्टम कराया।
मामले ने तब मोड़ लिया जब करण का भाई कुणाल 16 जुलाई को पुलिस के पास पहुंचा और हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने जांच तेज की और मृतक की पत्नी पर शक गहराता गया, हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसका एक प्रेमी है और उसी के साथ मिलकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया।