
कल से योग सप्ताह की शुरुआत, 21 को जिला स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन :
महराजगंज ; विश्व योग दिवस जनपद में इस बार कुछ विशेष होगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तय कर ली है, इसे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंजूरी दी है, 15 जून से योग सप्ताह की शुरुआत चौक नगर पंचायत के महंत दिग्विजय नाथ इंडोर स्टेडियम से होगी, इसमें जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभाग प्रतिभाग करेंगे।
16 को सभी इंटर काॅलेज और महाविद्यालय में योग सत्र शुरू किए जाएंगे, इसकी जिम्मेदारी डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा को दी गई है। योग विषय पर वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता होगी, जिसके विजेता 21 को पुरस्कृत होंगे। 17 को सभी ग्राम पंचायत व नगर निकाय में सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे, 18 जून को जिला कारागार के बंदी और वृद्धाश्रम के वृद्ध योग करेंगे।
19 को पुलिस लाइंस सभागार, सभी थाना, एनसीसी व होमगार्ड विभाग कार्यालय में योग शिविर का आयोजन होगा। 20 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगी, विश्व योग दिवस के दिन 21 जून को धनेवा स्थित स्टेडियम में सुबह छह बजे से आठ बजे तक योग किया जाएगा, इसमें सभी विभाग, जनप्रतिनिधि व आम लोगों की सहभागिता रहेगी, योग सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को इसी दिन सम्मानित भी किया जाएगा, योग सप्ताह की तय रूपरेखा के अनुसार सीएमओ को एंबुलेंस उपलब्धता संबंधित आयोजन स्थल पर करने व नगर निकाय को मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है।