
क्विक कॉमर्स ऐप Zepto अब सिर्फ दूध, ब्रेड और सब्ज़ियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अब इस प्लेटफॉर्म पर आप प्लॉट भी खरीद सकेंगे।
दरअसल, Zepto ने भारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी House of Abhinandan Lodha (HoABL) के साथ साझेदारी की है।
जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों कंपनियों ने एक अनोखा ऐड लॉन्च किया, जिसमें Zepto का डिलीवरी बॉय एक खूबसूरत प्लॉट की झलक दिखाते हुए दिखाई देता है।
एड का टैगलाइन है –
“इस जन्माष्टमी पर, भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड लैंड डेवलपर हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा और Zepto के साथ ज़मीन में निवेश की नई कल्पना करें।”
इस ऐड से साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब Zepto पर ज़मीन की खरीदारी भी उतनी ही आसान होगी, जितनी रोज़मर्रा की जरूरतों की डिलीवरी।