
स्वतंत्रता कोई उपहार नहीं जो हमें यूँ ही मिल गया हो, यह अनगिनत वीरों के बलिदान, त्याग और संघर्ष का परिणाम है।
आज, जब तिरंगा आसमान में लहराता है, तो वह हमें याद दिलाता है कि साहस, एकता और सेवा ही इस राष्ट्र की असली पहचान हैं।
आओ, मिलकर यह संकल्प लें—
कि हम न सिर्फ़ इस धरोहर की रक्षा करेंगे,
बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक और भी मज़बूत,
समृद्ध और मानवीय भारत का निर्माण करेंगे।
जय हिन्द 🇮🇳