




ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार की दुनिया में पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ संदेश पहुंचाने के लिए अलग-अलग देशों में अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है, सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखेंगे और पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेंगे,वहीं- अब केंद्र सरकार ने सभी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों के नाम भी घोषित कर दिये हैं, हर एक प्रतिनिधिमंडल में सात से आठ लोग रहेंगे, जिनमें सांसद और राजनयिकों को शामिल किया गया है, हर प्रतिनिधिमंडल चार से पांच देशों का दौरा करेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने X Account पर सभी सांसदों और प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की सूची भी साझा की ।