सिद्धार्थनगर: मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बराहपुर आज़ादी के दशकों बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित बनी हुई है, गांव में विकास कार्य न होने से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक अनदेखी के चलते गांव की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
ग्रामीणों के अनुसार,
* गांव में न तो नाली की व्यवस्था है और न ही पक्की सड़क
* बारिश के दिनों में गांव की गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है
* स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
* ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर मारपीट की धमकी दिए जाने का आरोप
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधान खुलेआम कहते हैं हम अखिलेशवादी हैं, जिसे जो करना है कर ले, काम नहीं होगा, यह पूरा मामला मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बराहपुर का है, जहां विकास के अभाव ने ग्रामीणों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहद मुश्किल बना दिया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और बराहपुर के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं कब मिलेंगी।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





