
महराजगंज। महंगाई और मंदी की मार से जूझ रहा मेवा बाजार जन्माष्टमी पर गुलजार दिखा। हालांकि महंगाई के चलते इस बार श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिए सूखे मेवों की मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में कम रखी।
शनिवार को प्रसाद हेतु लोग सूखे मेवे खरीदते नजर आए। कारोबारी विवेक निगम ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद सूखे मेवों के दाम आसमान छू गए थे, जिससे बिक्री पर असर पड़ा। लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर पिछले एक सप्ताह से खरीदारी में तेजी आई है।
श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद की थाली में मेवों की मात्रा भले घटाई हो, लेकिन श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बाजार में जबरदस्त खरीदारी हुई। इस दौरान गरी, छुहारा, किशमिश, मखाना, काजू, चिरौंजी और बादाम की सबसे अधिक बिक्री हुई।