
फरेंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 11:30 बजे एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुधीर पटेल पर पांच लोगों ने हमला किया।
पीयूष चौरसिया, सुधीर यादव, लवकुश, रामू और आकाश ने लाठी-डंडे और चाकू से वार कर सुधीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया, पीड़ित के पिता रूपनारायण पटेल ने फरेंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस दोपहर 3 बजे घायल सुधीर को बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, मेडिकल जांच के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार पाठक ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का मामला है, पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
