
पटना में सनातन महाकुंभ के मंच से बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बिहार को बताया ‘हिंदू राष्ट्र’ की शुरुआत का केंद्र :
पटना, बिहार — राजधानी पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ के अवसर पर बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि “भारत एक दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा और इसकी शुरुआत बिहार से होगी।”
बाबा बागेश्वर ने मंच से बोलते हुए यह भी दावा किया कि “गजवा-ए-हिंद” जैसी साजिशें रची जा रही हैं, और अगर सनातन धर्म पर प्रतिघात हुआ, तो उसका जवाब भी दिया जाएगा, उन्होंने अपने संबोधन में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक मौजूद थे, बाबा बागेश्वर के इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।