रोहिणी बोली-सांसद चंद्रशेखर ने मुझे इस्तेमाल करके छोड़ा, सोशल मीडिया पर लिखा-बदला लेकर रहूंगी, इनकी सांसद बनने की औकात नही

मध्यप्रदेश के इंदौर से स्विट्जरलैंड का सफर तय करने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, डॉ. रोहिणी ने यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की है, इसमें उन्होंने चंद्रशेखर की सताई हुई एक लड़की से बात करने का दावा किया है।

रोहिणी ने पोस्ट में लिखा– यह चंद्रशेखर की विक्टिम नंबर 3 है। इसके बाद रोहिणी ने और भी पोस्ट किए हैं, जिसमें उसने दावा किया कि चंद्रशेखर ने उसके समर्पण और भरोसे का इस्तेमाल केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया है।

बता दें कि डॉ. रोहिणी घावरी इससे पहले भी सांसद चंद्रशेखर पर आरोप लगा चुकी है, चंद्रशेखर ने बात करने से इनकार कर दिया, वहीं रोहिणी ने खुलकर अपने आरोप दोहराए –
पढ़िए, क्या कहा रोहिणी ने…

सवाल: 3 जून 2021 मेरे लिए मनहूस… सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों लिखा ?
जवाब: इस दिन चंद्रशेखर के साथ मेरे रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी, मैं इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी थी, मैं वहां देश के सफाईकर्मियों की आवाज उठाना चाहती थी क्योंकि मैं खुद एक सफाईकर्मी की बेटी हूं, मेरी मां इंदौर के अस्पताल में सफाईकर्मी है, उस समय चंद्रशेखर की इमेज वाल्मीकि समाज में पॉजिटिव बनी हुई थी, वे बहुजन समाज के लिए काम कर रहे थे।

मैं एक स्टूडेंट थी, मुझे चमक-दमक से कोई मतलब नहीं था, मैं चाहती थी कि एक बहुजन नेता को इसका क्रेडिट मिले कि उन्होंने सफाईकर्मियों की आवाज इंटरनेशनल मंच पर उठाई है, इसी पॉजिटिव सोच के साथ मेरी उनसे बात हुई थी, धीरे-धीरे हम दोनों की सोच मिलने लगी और बातचीत होने लगी, करीब साढ़े तीन-चार साल तक हम दोनों रिलेशनशिप में रहे।

BJP की मेहरबानी से सांसद बना, मगर समाज का नेता नहीं बन सकेंगा

सवाल: रिलेशनशिप में दरार क्यों आई?
जवाब: ये बात मुझे अभी तक समझ नहीं आई कि जो व्यक्ति एक समय मेरे लिए इतना ज्यादा समर्पित था, वो अचानक बदल कैसे गया, हमने इस रिश्ते को इसलिए चुना था कि सामाजिक आंदोलन में साथ बढ़ेंगे, समर्पण भाव से हम लोग काम कर रहे थे।

उनके हर एक डिसीजन में मैं शामिल रही हूं, वह चाहे संसदीय क्षेत्र नगीना सिलेक्ट करने का मसला हो या कुछ और मगर सांसद बनने के 6 महीने पहले नवंबर 2023 के बाद उनका आचरण बदलने लगा, पूरी तरह से एटीट्यूड चेंज हो गया। उन्होंने मुझे एकदम साइडलाइन कर दिया, मुझे कुछ समझ ही नहीं आया, मुझे लगा कि शायद 3 साल तक मुझे अपनी राजनीति के लिए ही इस्तेमाल किया।

मुझे तो यहां तक कहा था कि अगर राजनीति में कामयाब नहीं हुआ तो स्विट्जरलैंड आ जाऊंगा, अब इन सारी बातों को रिकॉल करती हूं तो लगता है कि मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ ही किया है।

सवाल: इस स्थिति से बाहर कैसे निकलीं?
जवाब: मैं अवसाद में थी, इसके बाद भी मैंने अपनी पीएचडी पूरी की, हर वक्त मैं सोचती थी कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों हुआ? यदि उस इंसान को यही करना था तो फिर वो मेरे साथ रिलेशनशिप में आया ही क्यों…? मैं स्विटजरलैंड में अपनी जिंदगी से खुश थी।

चंद्रशेखर से मिलने के बाद उसे मैंने आंदोलन को समर्पित कर दिया था, स्विटजरलैंड की लाइफ से पूरी तरह से डिस्कनेक्ट हो गई थी, मैं सोचती थी कि इन्हें आगे बढ़ाना है, हम दोनों को मिलकर बहुत कुछ करना है, इतना करने के बाद अचानक ऐसा कौन सा जैकपॉट उनके हाथ लगा कि मुझे साइडलाइन कर दिया।

सवाल: अब आगे क्या करने वाली हैं?
जवाब: बदला तो मैं लेकर रहूंगी, ये चोट मेरे आत्मसम्मान पर है, मैंने सोशल मीडिया पर भी यही बात लिखी है, मैं अबतक इसलिए चुप थी क्योंकि मेरी मां ने कहा था कि तेरी सजा से ज्यादा बड़ी ईश्वर की सजा होगी, इनकी तो औकात ही नहीं थी सांसद बनने की, ये घटिया इंसान जेल में होता।

अब इनकी औकात नहीं है कि यह वाल्मीकि या वंचित समाज में अपनी पैठ बना सकें, मैं इन्हें ऐसा करने नहीं दूंगी,‌ ये सब खत्म करने के लिए अब मुझे अपने हाथ गंदे करने ही पड़ेंगे,‌ मैं समाज का और नुकसान नहीं होने दूंगी।

सवाल: क्या राजनीति में आने की इच्छा है?
जवाब: नहीं, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, मैं अपने फाउंडेशन के जरिए समाज में जागरूकता और बदलाव लाना चाहती हूं। मैंने जन-पावर फाउंडेशन की शुरुआत की है, ये फाउंडेशन बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा, 12वीं पास स्टूडेंट को गाइड किया जाएगा कि कैसे उन्हें आईआईटी, आईआईएम, यूपीएससी की तैयारी करनी है।

हम समाज के सभी वर्ग को जोड़कर इसे मिशन के तौर पर चलाएंगे, सोशल मीडिया के जरिए अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इस मिशन से जुड़ चुके हैं,‌ 1 जून को हम जन-पावर ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं।

चंद्रशेखर आजाद ने बात करने से इनकार किया :-
रोहिणी ने चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ जो पोस्ट की हैं, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं, यूजर्स अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं, हालांकि, सांसद चंद्रशेखर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।

रोहिणी ने अपने X Account पर ये भी लिखा –

चंद्रशेखर सिर्फ अपने फायदे के लिए लड़ता है

  • Related Posts

    महराजगंज – जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन :
    • July 30, 2025

    महराजगंज – जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन : महराजगंज, 30 जुलाई 2025 :राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल पुष्कर के नेतृत्व…

    Continue reading
    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन , शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस :
    • July 30, 2025

    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन – शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस : समाजवादी छात्र सभा – लखनऊ विश्वविद्यालय इकाईदिनांक: 30/07/2025 लखनऊ विश्वविद्यालय :विगत दिनों पहले लखनऊ विश्वविद्यालय…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महराजगंज – जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन :
    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन , शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस :
    नेपाल ले जाकर नाबालिक को बेचने की साजिश नाकाम – सोनौली बॉर्डर पर SSB ने महिला को दबोचा, लड़की को सुरक्षित बचाया :
    झांसी में बैंक की दबंगई – किश्त न भरने पर महिला को 5 घंटे तक बनाया बंधक :
    गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार – कुशीनगर का वांछित अपराधी महराजगंज से पकड़ा गया :