
एयर इंडिया के विमान हादसे में 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 यात्रियों की जान चली गई, इस हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाट सवालों के घेरे में है, ऐसे में एयर इंडिया और AI एक्सप्रेस की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है।
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगी, शनिवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी है, इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे, उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘एआई 171’ का संचालन कर रहा था ।