पीपीगंज हत्या मामला- दादी के तानो के चलते नातिन ने किया खौफनाक कृत्य :

गोरखपुर: थाना पीपीगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस ने मृतका की बहू और नातिन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि नातिन ने अपनी दादी की गड़ासी से बेरहमी से हत्या की और मां की मदद से शव को बोरे में भरकर साइकिल से गांव के बाहर फेंक दिया।

घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन स्थित वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान किया। इस अवसर पर सीओ कैंपियरगंज विवेक कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला 26 सितंबर 2025 का है। थाना पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने के बाद मृतका की बहू द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पुलिस को मृतका के परिवार पर शक हुआ। बहू और नातिन से पूछताछ पर दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पहचान इस प्रकार है:

1. उत्तरा देवी पत्नी परदेशी उर्फ राजेश
2. खुशी कुमारी पुत्री परदेशी उर्फ राजेश
निवासी: ग्राम भुईधरपुर, थाना पीपीगंज।

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि उत्तरा देवी की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के शंकर घोष से हुई थी, जिससे उनकी एक बेटी खुशी कुमारी हुई। दोनों मां-बेटी वर्तमान में गोरखपुर में रहती थीं।

जांच में पता चला कि मृतका, खुशी की दादी, अक्सर उन्हें “बंगालिन” कहकर ताने मारती थी और घर में नौकरानी जैसा व्यवहार करती थी। खुशी कुमारी ने पुलिस को बताया कि दादी की लगातार प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से परेशान थी।

घटना वाले दिन, जब उसकी मां घर से बाहर गई थी, तो खुशी कुमारी ने गुस्से में मढ़ई में सो रही दादी के सिर पर गड़ासी से वार कर हत्या कर दी। जब उसकी मां लौटी, तो उसने घटना की जानकारी दी। दोनों ने मिलकर रात के अंधेरे में शव को बोरे में भरा और साइकिल से गांव के बाहर फेंक दिया।

अभियुक्ताओं की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासी और एक साइकिल बरामद की, जिसे गोबर में छिपाया गया था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि यह खुलासा प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में एंटी थेफ्ट सेल, एसओजी/स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। उन्होंने पूरी टीम को तत्परता और पेशेवर तरीके से जांच कर घटना का खुलासा करने के लिए सराहा।

दोनों अभियुक्ताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

  • Related Posts

    अयोध्या में बनेगा भव्य रामायण पार्क, लगेगी 25 फुट ऊंची रावण की प्रतिमा:
    • November 10, 2025

    अयोध्या। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में एक भव्य रामायण पार्क विकसित कर रही है, इस पार्क में जल्द ही…

    Continue reading
    फरेंदा में जल जीवन मिशन अधूरा, पाइपलाइन और टंकी निर्माण बना बाधा :
    • November 10, 2025

    महराजगंज। फरेंदा विकास खंड के निरनाम पूर्वी क्षेत्र में जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) का कार्य एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा है। इस कारण क्षेत्र…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महराजगंज डीएम का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही पर नर्स का वेतन काटा गया :
    अयोध्या में बनेगा भव्य रामायण पार्क, लगेगी 25 फुट ऊंची रावण की प्रतिमा:
    फरेंदा में जल जीवन मिशन अधूरा, पाइपलाइन और टंकी निर्माण बना बाधा :
    सीमा पार से बीज तस्करी की कोशिश नाकाम, कोल्हुई पुलिस की सटीक कार्रवाई से 20 बोरी बरामद :
    भारत में कोई ‘अहिंदू’ नहीं, सभी एक ही पूर्वजों के वंशज – मोहन भागवत: