दीपावली से पहले संभावित आतंकी हमले की साजिश के इनपुट के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अब सघन जांच और तलाशी के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। इसका मकसद त्योहारों के दौरान किसी भी आतंकी गतिविधि को विफल करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यहां सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर है, जबकि डॉग स्क्वायड टीम लगातार संदिग्ध सामानों की जांच कर रही है।
खुली सीमा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के जवान चौबीसों घंटे गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का स्पष्ट संदेश है — दीपावली के पर्व पर देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।





