
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के जहलीपुर में बुधवार शाम को एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे मिला, मृतका की उम्र लगभग 55 वर्ष आंकी गई है।
स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी, लोगों के अनुसार, महिला पिछले 3-4 दिनों से इस इलाके में भीख मांगकर अपना पेट पाल रही थी, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
थानाध्यक्ष सत्प्रकाश सिंह के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
