
महराजगंज में नगर निकाय के अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी ने नगर पालिका परिषद में समीक्षा बैठक की, बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा हुई।
डॉ. अंसारी ने नगर निकायों को साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और पथ प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, बैठक में विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और नाला-नाली सफाई अभियान सहित छह बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. अंसारी ने वेस्ट टू वंडर पार्क में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ पौधरोपण किया, उन्होंने प्रदूषण मुक्त समाज के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।
गंगा दशहरा के अवसर पर बलिया नाला छठ घाट पर गंगा आरती में उनकी भागीदारी रही, बैठक में पूर्व की कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति पर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली गई।
बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम विजय यादव, नगर पालिका परिषद महराजगंज के ईओ आलोक कुमार और जनपद के सभी ईओ मौजूद रहे।